scorecardresearch
 

काउंटी मैच में हैंडल्ड द बॉल आउट हुए चेतेश्वर पुजारा

काउंटी क्रिकेट खेल रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लीस्टरशर के खिलाफ मैच में हैंडल्ड द बॉल आउट हुए. डर्बीशर की ओर से खेलते हुए पुजारा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और महज 6 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

काउंटी क्रिकेट खेल रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लीस्टरशर के खिलाफ मैच में हैंडल्ड द बॉल आउट हुए. डर्बीशर की ओर से खेलते हुए पुजारा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और महज 6 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए.

Advertisement

पुजारा ने केवल छह रन बनाए थे, जब 20वें ओवर में उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आतिफ शेख की गेंद वापस विकेट की तरफ आते हुए देखी. उन्होंने उसे हाथ से हटा दिया जिस पर अंपायर ने उन्हें हैंडल्ड द बाल आउट दे दिया.

पुजारा ने पिछले मैच में सरे के खिलाफ नाबाद 90 रन बनाकर डर्बीशर की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. वह ग्लेमोर्गन के खिलाफ पहले मैच में केवल सात और 0 का स्कोर ही बना पाए थे. उनके अजीबोगरीब स्थिति में आउट होने से डर्बीशर का स्कोर तीन विकेट पर 63 रन हो गया.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह 59वां मौका है, जबकि किसी खिलाड़ी को हैंडल्ड द बॉल आउट दिया गया. वहीं अगर इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो आज तक कुल 9 बल्लेबाज हैंडल्ड द बॉल आउट हुए हैं. पुजारा पिछले 18 सालों में पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें इंग्लैंड में हैंडल्ड द बॉल आउट दिया गया. यह भी संयोग है कि 1996 में कार्ल किर्केन को इसी मैदान पर भारत के खिलाफ इस तरह से आउट दिया गया था.

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में हैंडल्ड द बॉल आउट होने वाले खिलाड़ीः

खिलाड़ी का नाम

देश

क्रिकेट का फॉरमेट

मैच की तारीख

रसेल एनडीन

दक्षिण अफ्रीका

टेस्ट

1 जनवरी 1957

एंड्रयू हिल्डिच

ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट

27 मार्च 1979

मोहसिन खान

पाकिस्तान

टेस्ट

22 सितंबर 1982

डेसमंड हेंस

वेस्ट इंडीज

टेस्ट

24 नवंबर 1983

मोहिंदर अमरनाथ

भारत

वनडे इंटरनेशनल

9 फरवरी 1986

ग्राहम गूच

इंग्लैंड

टेस्ट

3 जून 1993

डेरेल कुलिनन

दक्षिण अफ्रीका

वनडे इंटरनेशनल

27 जनवरी 1999

स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट

18 मार्च 2001

माइकल वॉन

इंग्लैंड

टेस्ट

19 दिसंबर 2001

 

 

Advertisement
Advertisement