scorecardresearch
 

चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारी से जीता डर्बीशायर

चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड दौरे में पहली बार अपने बल्ले का कमाल दिखाया और नाबाद 90 रन की शानदार पारी खेली जिससे डर्बीशायर ने डिवीजन टू काउंटी चैंपियनशिप मैच में सरे को आठ विकेट से हराया.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड दौरे में पहली बार अपने बल्ले का कमाल दिखाया और नाबाद 90 रन की शानदार पारी खेली जिससे डर्बीशायर ने डिवीजन टू काउंटी चैंपियनशिप मैच में सरे को आठ विकेट से हराया.

Advertisement

उधर, टीम इंडिया के उनके साथी वरुण एरोन ने काउंटी करियर में धीमी शुरुआत की. उन्हें डरहम की तरफ से नार्थम्पटनशायर के खिलाफ केवल सात ओवर करने का मौका मिला. उन्होंने पहली पारी में छह ओवर में 24 रन दिये और दूसरी पारी में एक ओवर में तीन रन देकर एक विकेट लिया.

कार्डिफ में ग्लेमोर्गन के खिलाफ निराशाजनक शुरूआत करने के बाद पुजारा ने र्से के खिलाफ अपने कौशल का अच्छा नजारा पेश किया. उन्होंने बिली गोडलमैन के साथ 154 रन की अटूट साझेदारी की जो 104 रन बनाकर नाबाद रहे. पुजारा ने अपनी पारी में 105 गेंदों का सामना किया तथा 14 चौके लगाये.

Advertisement
Advertisement