काउंटी क्रिकेट में 'हैंडल द बॉल' आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने वाले चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में शानदार सेंचुरी जड़कर लीस्टरशर के खिलाफ डर्बीशर को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. ये काउंटी क्रिकेट में पुजारा का पहला और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27वां शतक था.
पहली पारी में ‘हैंडल्ड द बाल’ आउट दिए जाने वाले पुजारा ने नाबाद 100 रन बनाए, जिसके बाद डर्बीशर ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 372 रन पर समाप्त घोषित कर दी. पुजारा ने अपनी पारी में 115 गेंदों का सामना किया तथा 15 चौके और बाएं हाथ के स्पिनर जेम्स स्काईस पर एक छक्का लगाया.
पुजारा अब लगातार मैचों में नाबाद 90 और 100 रन की दो बढ़िया पारी खेल चुके हैं. उन्होंने जैसे ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रॉब टेलर पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया, डर्बीशर के कप्तान वायने मैडसन ने पारी समाप्त घोषित कर दी.
लीस्टरशर को इस तरह से जीत के लिए 541 रन का लक्ष्य मिला. भारत के एक अन्य खिलाड़ी वरुण एरोन ने डरहम की तरफ से वारविकशर के खिलाफ 25.3 ओवर में 81 रन देकर दो विकेट लिए. वारविकशर ने यह मैच पारी और 13 रन से गंवाया.