विश्व कप क्वालीफायर्स में भारतीय टीम के अपने से कम रैंकिंग वाली गुआम से 1-2 से हारने के कारण भारतीय फैंस भले ही इस मैच को याद ना रखना चाहें. लेकिन भारतीय स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने इसी मैच में अपने करियर का 50वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागकर नया रिकॉर्ड बनाया ये बात तो उन्हें याद रखनी ही पड़ेगी.
छेत्री ने मैच के अतिरिक्त समय में गोल किया जो कि उनके करियर का 50वां गोल था. वह भारत की तरफ से 50 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया 107 मैचों में 42 गोल के साथ दूसरे और पूर्व स्ट्राइकर आईएम विजयन 79 मैचों में 40 गोल करके तीसरे स्थान पर हैं.
देश के लिए 50 गोल करने का क्या महत्व है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि लिटिल मैजीशियन मेसी भी अबतक अर्जेंटीना के लिए गोलों का पचासा नहीं मार पाए हैं. मेसी ने अबतक अर्जेंटीना के लिए 46 गोल किए हैं.
इनपुट भाषा