सुनील छेत्री के दो गोल की मदद से बंगलुरु एफसी ने फेडरेशन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी लीग मैच में सलगावकर को 3-2 से हरा दिया. दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया. बंगलुरु एफसी ने 25वें मिनट में बढ़त बनाई जब छेत्री ने पेनल्टी को गोल में बदला.
सलगावकर ने 32वें मिनट में गुरजिंदर के गोल की मदद से बराबरी हासिल की लेकिन छेत्री ने 40वें मिनट में बेईखोखेई बेइंगाइचो के पास पर गेंद को गोल में पहुंचाकर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया.
दोहो पियरे ने हालांकि सलगावकर को एक बार फिर बराबरी दिला दी. छेत्री ने इसके बाद रूनी को शानदार पास दिया जिन्होंने गोलकीपर सुब्रत पाल को छकाकर गोल करते हुए बेंगलूर की टीम को 3-2 से आगे किया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ.
इनपुटः भाषा