01, 08, 25 और 00 ये है इंग्लैंड दौरे पर अभी तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन. इंग्लैंड दौरे से पहले शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली से टीम के साथ-साथ फैन्स को भी बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन फिलहाल वो खुद विकेट पर जूझते नजर आ रहे हैं. कोहली को बचपन में क्रिकेट का गुर सिखाने वाले उनके कोच राजकुमार शर्मा ने सलाह दी है कि कैसे वो स्विंग से पार पाएं और अपनी खोई लय हासिल कर लें.
शर्मा ने स्विंग से निबटने के लिए कोहली को सलाह देते हुए कहा कि पारी के शुरू में स्क्वायर ऑफ द विकेट शॉट नहीं खेलें. शर्मा ने कहा, 'विराट के नाम पर छह टेस्ट सेंचुरी हैं और उसे लंबे समय तक चुप नहीं रखा जा सकता है. मेरी उससे लगातार बात होती रहती है और मैंने उसे पारी के शुरू में स्क्वायर ऑफ द विकेट शॉट नहीं खेलने की सलाह दी है. उसे वी का ध्यान रखकर खेलना चाहिए. इससे उसे शुरू में स्विंग और सीम के मूवमेंट से निबटने में मदद मिलेगी.'
कोहली इंग्लैंड दौरे में अभी चार पारियों में केवल 34 रन बना पाए हैं और उनका उच्चतम सकोर 25 रन है. शर्मा से पूछा गया कि उन्होंने कोहली से विशेष तौर पर किसी शॉट से बचने के लिए कहा है तो उन्होंने कहा, 'मैंने उससे शुरू में फ्लिक करने से भी बचने के लिए कहा है. उसे अपनी बल्लेबाजी में ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है. वह सीधे बल्ले से खेले और जल्द ही वह बड़ी पारी खेलेगा.'
पूर्व रणजी खिलाड़ी शर्मा ने कहा कि वह चिंतित नहीं हैं क्योंकि कोहली खराब शॉट खेलकर आउट नहीं हुए. उन्होंने कहा, 'अगर वो खराब शॉट खेलकर आउट होता तो मैं चिंता करता लेकिन यहां ऐसा मामला नहीं है. वह कुछ बेहतरीन गेंदों पर आउट हुआ जिन्हें शीर्ष स्तर के टेस्ट गेंदबाजों ने किया. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में जिम्मी एंडरसन की ही गेंद को देख लो. गेंद ने स्विंग लिया और फिर पिच होने के बाद बाहर की तरफ गई. दस में से नौ बल्लेबाज इस तरह की गेंद पर आउट हो जाते.'