scorecardresearch
 

कोपा अमेरिका कप के उद्घाटन मैच में इक्वाडोर को 2-0 से हराया

कोपा अमेरिका के उद्घाटन मैच में जीता चिली. भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे से खेले गए इस मैच में मेजबान चिली ने इक्वाडोर को 2-0 से हरा दिया.

Advertisement
X
गोल करने के बाद जश्न मनाते चिली के खिलाड़ी
गोल करने के बाद जश्न मनाते चिली के खिलाड़ी

कोपा अमेरिका के उद्घाटन मैच में जीता चिली. भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे से खेले गए इस मैच में मेजबान चिली ने इक्वाडोर को 2-0 से हरा दिया. ग्रुप ए के इस मैच से पहले ही चिली की टीम आत्मविश्वास के लबरेज थी जबकि वहीं दूसरी तरफ अपने स्टार अटैकर मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलने वाले एंटोनियो वैलेंसिया के बिना खेल रही इक्वाडोर की टीम को मैच से ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं. और ये मैच की पूर्वसंध्या पर चिली के कप्तान क्लाउडियो ब्रावो और इक्वाडोर के मैनेजर की प्रेस कांफ्रेंस से साफ हो गया था.

Advertisement

उम्मीदों के अनुरूप ही चिली की टीम ने शुरुआत से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी और उसके इसका फायदा मैच के दूसरे हाफ में मिला जब इक्वाडोर के मिलर बोलानोस ने चिली के स्टार मिडफील्डर और सीरी ए चैंपियन युवेंट्स के लिए खेलने वाले अर्तुरो विदाल को बॉक्स में गिरा दिया. इस फाउल के चलते चिली को मिली पेनाल्टी पर विदाल ने गोल जमाकर चिली को 1-0 की बढ़त दिला दी. इस गोल के कुछ समय बाद ही सब्सीट्यूट के तौर पर उतरे इंगलिश प्रीमियर लीग में क्वींस पार्क रेंजर्स के पूर्व स्ट्राइकर एडुअर्डो वर्गास ने मैच के 83 वें मिनट में चिली की तरफ से मैच का दूसरा गोल जमाकर चिली की जीत सुरक्षित कर दी.

मैच में चिली के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच में चिली का पजेशन 64% रहा जबकि इक्वाडोर सिर्फ 36% समय तक ही गेंद को अपने कब्जे में रख पाया. इंगलिश प्रीमियर लीग में वेस्ट हैम की तरफ से खेलने वाले इक्वाडोर के स्ट्राइकर इनर वैलेंसिया ने जरूर मैच के 82 वें मिनट में कॉर्नर पर मिले पास पर गोल की तरफ शानदार हेडर मारा जमाया था लेकिन गेंद गोल पोस्ट से टकरा कर बाहर निकल गई थी.

इनर वैलेंसिया के इस शॉट को और दो चार छिट-पुट अच्छे प्रयासों को छोड़ दिया जाए तो इक्वाडोर के खिलाड़ियों ने पूरे मैच में अपने प्रदर्शन से दर्शकों को बहुत निराश किया. चिली के लिए इस मैच की एकमात्र खराब बात यह रही कि मैच के अंतिम पलों में उनके खिलाड़ी मैटिएस फर्नांडेज को एक ही मैच में दो येलो कार्ड मिलने के कारण अगले मैच से बाहर बैठना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement