scorecardresearch
 

उरुग्वे को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में पहुंचा चिली

चिली में चल रहे कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ने उरुग्वे को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैच का एकमात्र गोल डिफेंडर मौरीजिचिली में चल रहे कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ने उरुग्वे को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैच का एकमात्र गोल डिफेंडर मौरीसियो इस्ला ने किया.यो इज्ला ने किया

Advertisement
X
मैच का एकमात्र गोल दागते चिली के मौरीसियो इस्ला(लाल जर्सी में)
मैच का एकमात्र गोल दागते चिली के मौरीसियो इस्ला(लाल जर्सी में)

चिली में चल रहे कोपा अमेरिका के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेजबान टीम ने उरुग्वे को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैच का एकमात्र गोल डिफेंडर मौरीसियो इस्ला ने किया.

Advertisement

कवानी के रेड कार्ड ने तोड़ी उम्मीदें
61वें मिनट में दूसरे रेड कार्ड के चलते कवानी के बाहर जाने के बाद उरुग्वे के लिए मैच में बची खुची उम्मीदें भी खत्म हो गईं. मैच में उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर और फ्रेंच लीग में पीएसजी की तरफ से खेलने वाले एडिंसन कवानी और डिफेंडर जॉर्ज फुसिल को दो येलो कार्ड दिखाए गए. जिसके चलते उरुग्वे को 9 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा.

रेफरी ने नहीं बदला फैसला
हालांकि रेफरी ने जब फुसिल को दूसरा येलो कार्ड दिखाया तो उरुग्वे के कोच और खिलाड़ियों ने प्रतिरोध किया लेकिन रेफरी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उसने अपना फैसला पलटने से इनकार कर दिया. सेमीफाइनल में चिली का मुकाबला बोलीविया और पेरू के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement