scorecardresearch
 

चिली के स्टार मिडफील्डर ने इटैलियन चैंपियन युवेंट्स का दामन छोड़ा

जर्मन लीग चैंपियन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने इटैलियन चैंपियन और चैंपियस लीग की उपविजेता युवेंट्स के लिए खेलने वाले स्टार मिडफील्डर अर्तुरो विडाल को अपने साथ जोड़ लिया. बायर्न के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है.

Advertisement
X
अर्तुरो विडाल (फाइल फोटो)
अर्तुरो विडाल (फाइल फोटो)

जर्मन लीग चैंपियन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने इटैलियन चैंपियन और चैंपियस लीग की उपविजेता युवेंट्स के लिए खेलने वाले स्टार मिडफील्डर अर्तुरो विडाल को अपने साथ जोड़ लिया. बायर्न के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है.

Advertisement

मुलर नहीं जाएंगे मैनयू
आपको बता दें कि बायर्न अभी प्री-सीजन टूर पर चीन में है. इस मौके पर जारी प्रेस रिलीज में इस बात का खंडन भी किया कि उसके जर्मन प्लेमेकर थॉमस मुलर अपने साथी बास्टियन श्वेंसटीगर की तरह इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड का रुख कर रहे हैं. बायर्न के स्टार मिडफील्डर श्वेंसटीगर ने इसी महीने बायर्न का साथ छोड़ मैनयू के साथ 18 मिलियन यूरो में करार किया था.

Advertisement
Advertisement