चीन के तैराक सुन यांग ने जापानी राष्ट्रगान को ‘बुरा’ कहने पर माफी मांगते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी को लेकर गलतफहमी हुई है.
ओलंपिक चैंपियन सुन ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना खिताब बरकरार रखते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे अफसोस है कि मीडिया के कुछ संगठनों ने इस बारे में खबर दी’. उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि इसके बारे में कुछ गलतफहमी हुई हो. मुझे सच में अन्य देशों के राष्ट्रगानों के बारे में जानकारी नहीं है.' सुन ने कहा, ‘लेकिन हर तैराक अपना राष्ट्रगान सुनना चाहता है’.
सुन ने चीन के मीडिया से कहा था, ‘ईमानदारी से कहूं तो जापानी राष्ट्रगान सुनने में बुरा लगता है’. हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर जापान के कोच तकायुकी उमेहारा ने कहा कि उनके पक्ष की ओर से नाराजगी वाली कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.