scorecardresearch
 

जापान के राष्ट्रगान का मजाक उड़ाने पर चीनी तैराक सुन यांग ने मांगी माफी

चीन के तैराक सुन यांग ने जापानी राष्ट्रगान को ‘बुरा’ कहने पर माफी मांगते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी को लेकर गलतफहमी हुई है.

Advertisement
X
सुन यांग
सुन यांग

चीन के तैराक सुन यांग ने जापानी राष्ट्रगान को ‘बुरा’ कहने पर माफी मांगते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी को लेकर गलतफहमी हुई है.

Advertisement

ओलंपिक चैंपियन सुन ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना खिताब बरकरार रखते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे अफसोस है कि मीडिया के कुछ संगठनों ने इस बारे में खबर दी’. उन्होंने कहा, ‘हो सकता है कि इसके बारे में कुछ गलतफहमी हुई हो. मुझे सच में अन्य देशों के राष्ट्रगानों के बारे में जानकारी नहीं है.' सुन ने कहा, ‘लेकिन हर तैराक अपना राष्ट्रगान सुनना चाहता है’.

सुन ने चीन के मीडिया से कहा था, ‘ईमानदारी से कहूं तो जापानी राष्ट्रगान सुनने में बुरा लगता है’. हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर जापान के कोच तकायुकी उमेहारा ने कहा कि उनके पक्ष की ओर से नाराजगी वाली कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

Advertisement
Advertisement