scorecardresearch
 

टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का बयान, मैं कभी भी सेंचुरी मार सकता हूं

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने विश्व टी20 की बाकी टीमों को आगाह करते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की परिस्थिति में शतक जड़ सकते हैं. बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने हालांकि इसके तुरंत बाद इसके विपरीत यह बयान भी दिया कि बल्लेबाज के प्रदर्शन में परिस्थितियों की भूमिका भी अहम होती है.

Advertisement
X

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने विश्व टी20 की बाकी टीमों को आगाह करते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की परिस्थिति में शतक जड़ सकते हैं. बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने हालांकि इसके तुरंत बाद इसके विपरीत यह बयान भी दिया कि बल्लेबाज के प्रदर्शन में परिस्थितियों की भूमिका भी अहम होती है.

Advertisement

गेल ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, मैं ऐसा बल्लेबाज हूं जो किसी भी तरह की परिस्थिति और दुनिया के किसी भी विकेट पर शतक जड़ सकता है. फिर वह बोले कि मैं केवल टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहता हूं. एक और शतक जड़ना अच्छा होगा. उन्होंने कहा, हालांकि यह परिस्थितियों और विकेट पर भी निर्भर करता है.

Advertisement
Advertisement