scorecardresearch
 

नहीं चला गेल का तूफान, आसानी से जीती मुंबई

स्मिथ के आलराउंड प्रदर्शन और धवल कुलकर्णी की शानदार गेंदबाजी से मुंबई ने टी20 लीग मैच में शनिवार रात बैंगलोर को 58 रन से हरा दिया.

Advertisement
X
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस

वानखेड़े स्टेडियम में कैरेबियाई करिश्मा देखने को मिला, लेकिन यह क्रिस गेल का नहीं बल्कि ड्वेन स्मिथ का था. स्मिथ के आलराउंड प्रदर्शन और धवल कुलकर्णी की शानदार गेंदबाजी से मुंबई ने टी20 लीग मैच में शनिवार रात बैंगलोर को 58 रन से हरा दिया.

Advertisement

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से सात विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. सचिन तेंदुलकर ने 13 गेंद पर 23 रन बनाकर मुंबई को तूफानी शुरूआती दिलाई, जिसके बाद स्मिथ ने 36 गेंद पर 50, कार्तिक ने 33 गेंद पर 43 और पोलार्ड ने 16 गेंदों पर 34 रन बनाये.

वहीं, बैंगलोर ने आठवें ओवर तक अपने चोटी के चार विकेट गंवा दिये, जिनमें क्रिस गेल भी शामिल थे. इनमें से तीन विकेट कुलकर्णी ने लिए, जिन्होंने अपने कुल चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये.

स्मिथ ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया तथा 20 रन देकर दो विकेट लिये. हरभजन सिंह ने भी 21 रन देकर दो विकेट हासिल किये. बैंगलोर की टीम सात विकेट पर 136 रन ही बना पायी.

Advertisement

मुंबई की आठ मैचों में यह पांचवीं जीत है और उसकी टीम अब दस अंक लेकर शीर्ष चार में शामिल हो गयी. बैंगलोर की नौ मैच में यह तीसरी हार है और उसके अब भी 12 अंक हैं.

मुंबई को मैच में शुरू से ही गेल के तूफान की चिंता थी. क्रिस गेल ने पुणे वारियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की रिकार्ड पारी खेली थी, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में उनका जादू नहीं चला. बैंगलोर ने 15 गेंद और आठ रन के अंदर तिलकरत्ने दिलशान (14), गेल (20 गेंद पर 18 रन), कप्तान विराट कोहली (01) और एबी डिविलियर्स (02) के विकेट गंवाकर मुंबई की बड़ी जीत सुनिश्चित कर दी थी.

Advertisement
Advertisement