सतर्क शुरुआत के बाद नाबाद 92 रन की पारी खेलकर बैंगलोर की टीम की एक और जीत के नायक बने क्रिस गेल ने आईपीएल की टीमों को आगाह करते हुए कहा कि वे आगामी मैचों में पारी के शुरू से ही तूफानी तेवर अपना सकते हैं.
गेल ने मुंबई के खिलाफ आठवें ओवर में पहला चौका जमाया था, लेकिन विकेट बचाये रखकर डेथ ओवरों में तेजी से रन बटोरे थे. उन्होंने अपनी टीम की दो रन से जीत के बाद कहा, ‘मैं अन्य मैचों में शुरू से ही बड़े शाट खेल सकता हूं. लेकिन इस मैच में मुझे टिककर खेलने की जरूरत थी. ऐसे में अच्छी साझेदारी निभानी जरूरी थी तथा मैंने और (डेनियल) क्रिस्टियन ने ऐसा किया.’
वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने बैंगलोर के गेंदबाजों की भी तारीफ की जिन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, ‘हम 141-150 रन के योग के बारे में सोच रहे थे और मुझे खुशी है कि हम यहां तक पहुंचने में सफल रहे. इसके बाद हमारे गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभायी.’
गेल ने मैच में गेंदबाजी नहीं की. इस बारे में पूछने पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘यदि मैं ऑफ स्पिन करता तो शायद 10 रन देकर 4 विकेट लेता, क्योंकि मैं इस समय सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनरों में से एक हूं.’