scorecardresearch
 

क्रिस गेल का तूफान, सिर्फ 30 गेंदों में शतक

टी20 लीग 6 में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे क्रिस गेल ने मंगलवार को भी आतिशी पारी खेली और केवल 30 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. गेल ने पूरी पारी में 66 गेंदें खेलकर 175 रन बनाए और नाबाद रहे.

Advertisement
X
क्रिस गेल
क्रिस गेल

टी20 लीग 6 में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे क्रिस गेल ने मंगलवार को भी आतिशी पारी खेली और केवल 30 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. गेल ने पूरी पारी में 66 गेंदें खेलकर 175 रन बनाए और नाबाद रहे. गेल के 175 रन की पहाड़ जैसी पारी के चलते बैंगलोर की टीम ने भी लीग में अब तक का सर्वाधिक स्कोर (263/5) बनाया. अब तक यह रिकॉर्ड चेन्नई के नाम था, जिसने 2010 में राजस्थान के खिलाफ 5 विकेट खोकर 246 रन बनाए थे.

Advertisement

क्रिस गेल का यह शतक T20 लीग के किसी भी सीजन में अब तक का सबसे तेज शतक है. इससे पहले यू‍सुफ पठान ने 2010 में मुम्बई के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक जमाया था. यही नहीं, क्रिकेट के टी20 फार्मेट के किसी भी टूर्नामेंट की यह सबसे तेज सेंचुरी है. टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज शतक एंड्रयू साइमंड्स के नाम है. उन्होंने 34 गेंदों में शतक लगाया था.

क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी के आगे पुणे के सभी बॉलर्स ने घुटने टेक दिए. 20 ओवर के खेल में क्रिस गेल ने 10 ओवर पूरे होने से पहले ही अपना शतक पूरा कर लिया. अपने 100 रन पूरे करने में गेल ने 11 छक्के और 8 चौके जड़े. गेल ने नौवें ओवर में शतक पूरा किया. इससे पहले आठवें ओवर में गेल ने चार छक्के और एक चौका लगाकर 28 रन कूटे.

Advertisement

मैच में पुणे ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लेकिन क्रिस गेल ने पुणे के इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया. उन्होंने कुल 66 गेंदें खेली और 175 रन बनाकर नॉट आउट रहे. पूरी पारी में उन्होंने 17 छक्के और 13 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 265.15 रहा.

T20 लीग में यह उनका निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा. यह रिकॉर्ड पहले ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम था, जिन्होंने कोलकाता की तरफ से खेलते हुए बैंगलोर के खिलाफ 2008 में 73 गेंदों पर 158 रन बनाए थे.

गेल ने टी20 लीग में एक पारी में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इससे पहले ब्रिटेन की टी20 लीग में ग्रैम नेपियर ने टीम एसेक्स की तरफ से खेलते हुए ससेक्स के खिलाफ 2008 में 16 छक्के लगाए थे.

Advertisement
Advertisement