उसेन बोल्ट और क्रिस गेल दोनों ही खेल जगत की बड़ी मशहूर हस्तियां हैं. बोल्ट जहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीट हैं, तो वहीं क्रिस गेल दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं. गेल ने हमवतन बोल्ट को जमैका के सर्वश्रेष्ठ खेल प्रतिनिधि की उपमा दी है.
गेल ने कहा, 'उन्होंने (बोल्ट) जमैका और दुनिया के लिए क्या किया है, इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता.' गेल ने कहा, 'उन्होंने इतिहास दोहराया है.' दुनिया के सबसे तेज धावक बोल्ट पहले ऐसे पुरुष धावक हैं, जिन्होंने ओलंपिक में 100 और 200 मीटर स्पर्धाओं में एक साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया हो. यह उपलब्धि उन्होंने पिछले साल लंदन ओलंपिक के दैरान हासिल की, और दुनिया के महानतम धावक बन गए.
गेल और बोल्ट दोनों ही मैदान पर अपने 'डांस' के लिए भी खासे मशहूर हैं. बोल्ट जहां रेस जीतने के बाद डांस करते हैं, तो वहीं गेल भी क्रिकेट के मैदान पर थिरकने का कोई मौका नहीं चूकते हैं.
बोल्ट ने महान अमेरिकी धावक कार्ल लुईस द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा मेडलों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. यह उपलब्धि उन्होंने इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान हासिल की.