scorecardresearch
 

महिला जर्नलिस्ट पर गेल ने किया अश्लील कमेंट, महिला संगठन ने की माफी की मांग

कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं, कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेल पर महिला जर्नलिस्ट से अश्लील भाषा में बात करने का आरोप लगा है.

Advertisement
X
क्रिस गेल
क्रिस गेल

कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं, कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेल पर महिला जर्नलिस्ट से अश्लील भाषा में बात करने का आरोप लगा है.

Advertisement

इसके बाद यहां के एक महिला संगठन ने गेल की आलोचना करते हुए उनसे माफी की मांग की है. स्थानीय वुमेन अगेंस्ट रेप (डब्ल्यूएआर) ग्रुप ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सीपीएल द्वारा दी गई प्रतिक्रिया की भी आलोचना की है.

दरअसल गुरुवार को सीपीएल के तहत जमैका टालवास और एंटिगा हॉक्सबिल्स के बीच मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घटना घटी. एक महिला पत्रकार ने गेल से पूछा, 'प्रैक्टिस और उसके बाद मौसम को देखते हुए आप पिच के बारे में कैसा महसूस कर रहे हैं?'

इस सवाल पर गेल ने का जवाब था, 'मैंने अभी तक आपको छुआ नहीं है इसलिए मुझे नहीं पता कि कैसा महसूस होगा. वैसे मुझे आपकी मुस्कुराहट अच्छी लगी. ("Well I haven't touched yours yet so I don't know how it feels. I like your smile; that's nice.)'

Advertisement

इस जवाब की हुई आलोचना के बाद सीपीएल ने सफाई देते हुए कहा कि गेल बस उस महिला जर्नलिस्ट से हंसी-मजाक कर रहे थे. सीपीएल के मुताबिक महिला जर्नलिस्ट ने भी इस जवाब को हंसते हुए लिया और यह कुछ ऐसा नहीं था जिसका कोई बुरा माने.

Advertisement
Advertisement