धुंआधार 90 रनों की पारी खेलकर टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को हराकर वेस्टइंडीज को जिताने वाले क्रिस गेल ने मैच के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) पर खुलेआम अपना गुस्सा जाहिर किया. वर्ल्डकप के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड को शामिल नहीं किए जाने पर उन्होंने कहा कि दोनों अच्छे प्लेयर्स हैं लेकिन उन्हें शिकार बनाया जा रहा है.
क्रिस गेल ने कहा कि ब्रावो और कीरोन को न लिया जाना मूर्खतापूर्ण और प्लेयर्स को टारगेट करने जैसा है. गेल ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों खिलाड़ियों को टीम में न लेना तकलीफ देता है. एक अच्छी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की इन दोनों ऑलराउंडर्स के बिना कल्पना नहीं की जा सकती. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से मुझे काफी ठेस पहुंची है. लेकिन हम सिर्फ अपनी राय रख सकते हैं, कुछ कर नहीं सकते क्योंकि टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है.
गेल ने टीम की मजबूती पर बात करते हुए कहा कि अगर हम अपने बैटिंग लाइन-अप को देखें तो यह अच्छा है. लेकिन 50 ओवर के फॉरमेट के लिए वेस्टइंडीज टीम उतनी मजबूत नहीं है, जितनी हमारी टीम हो सकती है.
शनिवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्डकप क्रिकेट टीम का ऐलान किया है. टीम का कप्तान जेसॉन होल्डर और उप कप्तान मारलोन सेमुअल्स को बनाया गया है. टीम में ब्रावो और पोलार्ड को जगह नहीं दी गई है. इससे पहले भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई थी.
गेल ने कहा कि साउथ अफ्रीका से सीरीज जीतने के इस मौके पर ब्रावो और पोलार्ड होते तो मुझे ज्यादा खुशी होती. ब्रावो और पोलार्ड दोनों ही अच्छी फॉर्म में और फिट भी हैं, ऐसे में दोनों खिलाड़ियों को टीम में जगह न देना मुझे गलत लगता है.