भले ही आईपीएल-7 में क्रिस गेल का बल्ला उतना नहीं चला जितनी उम्मीद की गई थी लेकिन कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में उन्होंने अपने फैन्स को जरा भी निराश नहीं किया. जमैका तलावास की ओर से खेल रहे गेल ने सेंट लूसिया के खिलाफ मैच में 63 गेंदों पर 111 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन दिलचस्प बात ये थी कि गेल ने लाल चश्मा (सनग्लासेज) लगाकर ये तूफानी पारी खेली.
सेंट लूसिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाए. जवाब में गेल की टीम ने 19 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की. गेल नाबाद लौटे. गेल ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 5 चौके और 10 छक्के लगाए. चश्मा लगाकर भी गेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा था.
गेल ने के अलावा जो चार बल्लेबाज मैदान पर उतरे उनमें से आंद्रे रसल को तो एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला जबकि बाकी कैडविक वाल्टन (23), जरमाइन ब्लैकवुड (8) और एडम वोग्स (15) मिलकर 46 रन ही बना सके.