scorecardresearch
 

भारत ने जमैका को भेजी Covid-19 वैक्सीन, क्रिस गेल ने की पीएम मोदी की तारीफ

भारत कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में अहम भूमिका निभा रहा है और ‘वैक्सीन मैत्री’ अभियान के तहत स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पहुंचाने में जुटा है. 

Advertisement
X
Windies cricketer Chris Gayle (Screengrab)
Windies cricketer Chris Gayle (Screengrab)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गेल ने कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन देने पर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है
  • भारत ‘वैक्सीन मैत्री’ अभियान के तहत कोरोना वैक्सीन पहुंचाने में जुटा है 

यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन की खेप भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने भारत की जनता का भी शुक्रिया अदा किया है. भारत कोरोना वायरस के खिलाफ मुहिम में अहम भूमिका निभा रहा है और ‘वैक्सीन मैत्री’ अभियान के तहत स्वदेशी कोरोना वैक्सीन पहुंचाने में जुटा है. 

Advertisement

भारत ने इस अभियान के अंतर्गत अनेक देशों जैसे भूटान, मालदीव, मॉरीशस, बहरीन, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार और श्रीलंका को भी अपने देश में बनी कोरोना वैक्सीन भेजी है. अब कोरोना वैक्सीन की खेप कैरिबियाई देश जमैका भी पहुंच गई है.

क्रिस गेल ने एक वीडियो में कहा, 'भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने जमैका को कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचाई. बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं जल्द ही आप सबों से मिलने आ रहा हूं.' 

बीते दिनों वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विवियन रिचर्ड्स समेत अन्य क्रिकेटरों ने भी कैरेबियाई देशों में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और उनका शुक्रिया अदा किया.

रिचर्ड्स ने एक वीडियो में कहा, ‘मैं एंटीगा और बारबाडोस के लोगों की तरफ से भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता का शुक्रिया करना चाहूंगा कि उन्होंने हमें कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचाई. इससे भविष्य में हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे.’ 

Advertisement

रामनरेश सरवन, रिची रिचर्डसन और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के निदेशक जिमी एडम्स ने भी भारत की सरकार और जनता का शुक्रिया अदा किया था. साथ ही, उन्होंने पीएम मोदी के दरियादिली की खूब तारीफ की थी.

क्रिस गेल आईपीएल 2021 में भी पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते दिखेंगे. गेल ने 132 आईपीएल मैचों में 41.13 की औसत से 4,772 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.11 का रहा है. 

Advertisement
Advertisement