गुरुवार को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने विजय माल्या की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 2 रनों से हरा दिया. मैच के आखिरी ओवर से पहले बैंगलोर की जीत पक्की थी पर इस ओवर में एक कैच ने सबकुछ बदल डाला. केकेआर के क्रिस लिन ने बाउंड्री पर एबी डिविलियर्स का एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे क्रिकेट जानकारों ने अद्भुत करार दिया. शायद ही क्रिकेट प्रेमियों ने ऐसा शानदार कैच देखा होगा.
मैच के आखिरी ओवर में बैंगलोर को 6 गेंदों में 9 रनों की जरूरत थी. क्रीज पर थे एबी डिविलियर्स और एल्बी मोर्कल. पहली तीन गेंदों पर बैंगलोर को एक-एक से रन से संतोष करना पड़ा. अब तीन गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी. चौथी गेंद पर आर विनय कुमार का सामना कर रहे थे डिविलियर्स. विनय कुमार ने एक शॉर्ट गेंद फेंकी जिसे डिविलियर्स ने डीप मिडविकेट की ओर पुल कर दिया. हवा में जाती गेंद को लपकने के लिए क्रिस लिन पोजीशन में आने लगे. हालांकि, इस दौरान वे लड़खड़ा गए और उनका संतुलन बिगड़ गया. वह मैदान पर घुटनों पर खड़े थे. जब गेंद उनके नजदीक आई उन्होंने किसी जिमनास्ट की तरह पीछे की ओर छलांग लगा दी और गेंद लपक लिया.
चौंकाने वाली बात यह थी कि बाउंड्री भी बेहद करीब थी. पर वह किसी तरह से मैदान के इस तरफ रहने में कामयाब रहे और मैच का रुख बदल दिया.