पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की बेहतरी के लिये वर्तमान कप्तान माइकल क्लार्क और उप कप्तान शेन वाटसन को मतभेद सुलझाने चाहिए. वाटसन उन चार खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्हें तीसरे टेस्ट मैच से पहले अनुशासन संबंधी मसले के कारण टीम से बाहर किया गया था.
इससे क्लार्क और इस आलराउंडर के बीच संभावित मनमुटाव की बातें की जाने लगी थीं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान वॉ, मार्क टेलर और एलन बोर्डर चाहते हैं कि टेस्ट कप्तान अपने उप कप्तान की सलाह को अधिक तवज्जो दें जैसे कि 2011 में राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन को लेकर आर्गस समीक्षा में कहा गया था.
वॉ ने कहा, ‘आर्गस रिपोर्ट में हमने सिफारिश की थी कि हम उप कप्तान की अधिक भूमिका चाहते हैं क्योंकि हमें लगता था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पुननिर्माण के दौर में कप्तान और उप कप्तान को मिलकर काम करना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘उन्हें मिलकर काम करना होगा. माइकल और मिकी (आर्थर) की बात करें तो उन्होंने कहा कि वे क्या चाहते हैं और यदि आपको ऑस्ट्रेलिया के लिये खेलना है तो इसे स्वीकार करना होगा.’
वॉ ने कहा, ‘लेकिन इसके साथ उन्हें लचीलापन भी दिखाना होगा. उन्हें यह सोचना चाहिए कि क्रिकेट टीम अलग अलग की प्रकृति के खिलाड़ियों से मिलकर बनी है. उनका असली कौशल मिलकर काम करना है.’