scorecardresearch
 

CLT20: धोनी की CSK पर भारी पड़ी गंभीर की KKR

आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम ने चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल

आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम ने चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया. केकेआर ने यह जीत रॉयन टेन डॉशेट (नाबाद 51) और आंद्रे रसेल (58) की तूफानी पारी की बदौलत दर्ज की.

Advertisement

सुपर किंग्स ने नाइट राइर्ड्स के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 19 ओवरों में सात विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. नाइट राइर्ड्स की ओर से डॉशेट, रसेल और सूर्यकुमार यादव (19) ही दहाई तक पहुंच सके. यादव और डॉशेट ने पांचवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े और फिर रसेल-डॉशेट ने 80 रनों की साझेदारी की.

एक समय नाइट राइर्ड्स ने 51 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन इन तीन बल्लेबाजों ने मिलकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया. डॉशेट ने अपनी 41 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि रसेल ने 25 गेंदों की तूफानी पारी खेलते हुए पांच छक्के और चार चौके जड़े.

यादव ने 17 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया. सुपर किंग्स की ओर से आशीष नेहरा ने 21 रन देकर चार विकेट लिए लेकिन उनका यह प्रयास उनकी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सका. मोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली.

Advertisement

इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 157 रन बनाए. इसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे अधिक नाबाद 35 रनों का योगदान दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement