चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के चौथे मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने डॉल्फिंस को आखिरी गेंद पर छह विकेट से हरा दिया. डॉल्फिंस से मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिशेल मार्श (नाबाद 40) ने आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाते हुए स्कॉर्चर्स को जीत दिला दी.
कप्तान एडम वोग्स (7) के रूप में पहला विकेट सस्ते में गिरने के बाद क्रेग सिमंस (48) ने सैम व्हाइटमैन (45) के साथ पारी को संभाला. मार्श ने अपनी मैच जिताऊ 26 गेंदों की नाबाद पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए.
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे डॉल्फिंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले नौ गेंदों में 12 रन पर उनके तीन विकेट गिर गए.
इसके बाद खाया जोंडो (नाबाद 63) ने डॉल्फिंस के लिए कमान संभाली और केशव महाराज (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की. डैरिन स्मिट ने भी 21 रनों का योगदान दिया.
इसके बाद हालांकि डॉल्फिंस के किसी भी बल्लेबाज ने जोंडो का साथ नहीं दिया और जोंडो ने अकेले दम खेलते हुए टीम को 164 के स्कोर तक पहुंचाया.
जोंडो ने 50 गेंदों की अपनी सूझ-बूझ भरी पारी में सात चौके लगाए. स्कॉर्चर्स के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ ने तीन विकेट हासिल किए.
इस जीत से स्कॉर्चर्स ने चार अंक हासिल कर लिए और ग्रुप-ए में कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया.