चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के आठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दक्षिण अफ्रीकी टीम डॉल्फिंस को 54 रनों से हरा दिया. सुरेश रैना की 90 रनों की तूफानी पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने 242 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में डॉल्फिंस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 188 रन बना सकी.
चेन्नई की ओर से सुरेश रैना ने 90, ब्रेंडन मैक्कुलम ने 49,
प्लेसिस ने 30 और रविंद्र जडेजा ने 40 रनों की पारी
खेली. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी डॉल्फिंस ने भी
धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन आशीष नेहरा (2 विकेट)
और मोहित शर्मा (4 विकेट) की सधी हुई गेंदबाजी ने
उन्हें लक्ष्य से दूर कर दिया.
कैमरन डेलपोर्ट (34) ने सिर्फ नौ गेंदों में पांच चौके और
दो छक्के लगाकर बेहद आक्रामक अंदाज में लक्ष्य का पीछा
करना शुरू किया, लेकिन मोहित शर्मा की गेंद पर वह
क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. मोहित शर्मा के
इस ओवर में डेलपोर्ट ने एक छक्का और तीन चौकों की
मदद से 20 रन जुटाए थे.
रैना ने बनाया रिकॉर्ड
शानदार फॉर्म में चल रहे सुरेश रैना ने 90 रन की
तूफानी पारी खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे
कर लिए. यह उपलब्धि
हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनकी विस्फोटक पारी की बदौलत चेन्नई
सुपरकिंग्स ने छह विकेट पर 242 रन का विशाल स्कोर
बनाया. बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने सिर्फ 43 गेंदों में
चार चौके और आठ जबरदस्त छक्के लगाए.