अपने घर में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद मौजूदा कोच डंकर फ्लेचर के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू हो गई.
ऐसी खबरें आ रही हैं कि कुछ भारतीय क्रिकेटर डंकन फ्लेचर से नाराज हैं और उनकी शिकायत बीसीसीआई की है.
कुछ खिलाड़ी 2011 के इंग्लैंड दौरे के दौरान डंकन फ्लेचर की निष्क्रियता से ही नाखुश थे.
खिलाड़ियों का गुस्सा ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान और बढ़ गया. खिलाड़ियों की नाराजगी इस बात से थी कि कोच रणनीति बनाने में सक्रिय भूमिका नहीं निभाते थे.
गौरतलब है कि डंकन फ्लेचर की नियुक्ति अप्रैल 2011 में 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर हुई थी. इससे पहले के कोच रहे गैरी कर्स्टन ने उनकी सिफारिश की थी.
गौरतलब है कि डंकन फ्लेचर के कोच बनने के बाद भारत को कई शर्मनाक हारें झेलनी पड़ीं हैं.