scorecardresearch
 

धर्मशाला की ठंड को लेकर कोलिंगवुड परेशान

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने मजाकिया लहजे में कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में होने वाले 27 जनवरी के अंतिम वनडे के लिए उन्हें ‘बर्फ में पहनने वाले कपड़ों’ की जरूरत पड़ सकती है.

Advertisement
X

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने मजाकिया लहजे में कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में होने वाले 27 जनवरी के अंतिम वनडे के लिए उन्हें ‘बर्फ में पहनने वाले कपड़ों’ की जरूरत पड़ सकती है.

Advertisement

समुद्री सतह से 1317 मीटर ऊपर स्थित धर्मशाला में बर्फ गिरने की भविष्यवाणी की गई है और यहां पांच मैचों की श्रृंखला का अंतिम वनडे होना है जबकि यहां तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है जिससे पांचवें वनडे की मेजबानी चिंता का सबब है.

कोलिंगवुड ने ट्वीट किया, ‘मुझे लगता है कि मुझे धर्मशाला के लिए अपने बर्फ में पहनने वाले कपड़ों की जरूरत पड़ेगी. जमाने वाली ठंड है. भारत बनाम इंग्लैंड मैच.’ ईएसपीएन स्टार के टीवी विशेषज्ञ के रूप में मौजूद कोलिंगवुड ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘अगर ऐसा हुआ तो धर्मशाला जाने से पहले खरीदारी की जरूरत पड़ेगी.’ कोलिंगवुड ने इस दौरान युवा बल्लेबाज जो रूट की तारीफ की भी जिन्होंने बुधवार को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में 45 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 57 रन बनाए जिससे इंग्लैंड ने भारत को 258 रन का लक्ष्य दिया था. भारत ने मैच पांच विकेट से जीत कर श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है.

Advertisement
Advertisement