scorecardresearch
 

कॉमनवेल्थ दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगाः सोनिया

सोनिया गांधी ने आज इशारों-इशारों में नेताओं को कॉमनवेल्थ गेम्स सफल बनाने की नसीहत दी. गेम्स पर सरकार की संजीदगी के बाद यूपीए अध्यक्ष ने भी अपना रुख कड़ा कर लिया.

Advertisement
X

Advertisement

सोनिया गांधी ने आज इशारों-इशारों में नेताओं को कॉमनवेल्थ गेम्स सफल बनाने की नसीहत दी. गेम्स पर सरकार की संजीदगी के बाद यूपीए अध्यक्ष ने भी अपना रुख कड़ा कर लिया.

सोनिया ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स किसी एक पार्टी का खेल नहीं, बल्कि देश के सम्मान से जुड़ा मामला हैं.

सोनिया गांधी ने कहा कि लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर गेम्स को कामयाब बनाना चाहिए. भ्रष्टाचार की खबरों पर सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले ही अहम कदम उठा चुके हैं. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे गेम्स के बाद छोड़ा नहीं जाएगा.

सोनिया ने इस दौरान कश्मीर, कर्नाटक पर अवैध खनन और अन्य कई मसलों पर भी अपनी बात रखी.

Advertisement
Advertisement