कॉमनवेल्थ फेडरेशन के चेयरमैन माइक फेनेल दिल्ली पहुंच गये हैं. फेनेल मंगलवार रात दिल्ली हवाई अडडे पर पहुंचे. हालांकि उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
माइक फेनेल बुधवार से कॉमनवेल्थ प्रोजेक्ट्स का जायज़ा लेंगे. माइक फेनेल स्टेडियमों का दौरा करेंगे. गेम्स में अब डेढ़ महीने से भी कम समय बचा है.
एक के बाद एक डेडलाइन फेल होती जा रही हैं लेकिन गेम्स के आयोजन स्थल अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हुए हैं.
वक्त कम है और काम ज्यादा, ऐसे में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन भी इसे लेकर काफी चिंतित है.
देरी का आलम यह है कि जब माइक फेनेल तैयारियों का जायजा लेने बुधवार की सुबह त्यागराज स्टेडियम पहुंचे उसी वक्त वहां से मलबा हटाया जा रहा था.