scorecardresearch
 

कॉमनवेल्‍थ गेम: आयोजन समिति ने बुलाई आपात बैठक

भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के कार्यकारी बोर्ड की गुरुवार को आपात बैठक होगी और ऐसे संकेत हैं कि भ्रष्टाचार के उन्मूलन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Advertisement
X

Advertisement

भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के कार्यकारी बोर्ड की गुरुवार को आपात बैठक होगी और ऐसे संकेत हैं कि भ्रष्टाचार के उन्मूलन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

विवादों से घिरे आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने आईओए सचिव रणधीर सिंह जैसे अपने प्रभावी साथियों की माँग पर यह बैठक बुलाई है. रणधीर ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को गंभीर बताया था.

पिछले कुछ दिन से भ्रष्टाचार के मामले में भानुमति का पिटारा खुलने के बाद कलमाड़ी पर समिति को पाक साफ बनाने का भारी दबाव है.

कलमाड़ी ने कहा है कि वह सभी आरोपों के लिए न्यायिक या कैग जाँच का सामना करने को तैयार हैं. उन्हें बोर्ड की बैठक में कई सवालों के जवाब देने होंगे. उनके साथियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है.

Advertisement

समिति के एक शीर्ष सूत्र ने बताया कि कुछ सदस्य उप महानिदेशक टी.एस. दरबारी की तुरंत बर्खास्तगी की माँग कर सकते हैं. उन पर लंदन में क्वींस बेटन रिले के दौरान दी गई सेवाओं में कथित अनियमितताओं का आरोप है.

खेल मंत्रालय ने भी दरबारी को हटाने की माँग की है. कलमाड़ी ने यह बैठक तब बुलाई है जब उनके शीर्ष साथियों ने कहा कि आरोपों पर तुरंत बात होनी चाहिए.

कलमाड़ी को लिखे पत्र में रणधीर ने कहा कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए बैठक तुरंत बुलाई जानी चाहिए. आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष अनिल खन्ना और आईओए उपाध्यक्ष वीके मल्होत्रा ने रणधीर का समर्थन किया है.

Advertisement
Advertisement