ग्लासगो में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान भारतीय दल को शर्मसार होना पड़ा है. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता और कुश्ती रेफरी वीरेंद्र मलिक को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. राजीव मेहता को नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है वहीं, वीरेंद्र मलिक यौन उत्पीड़न के इल्जाम में पकड़े गए हैं.
स्कॉटलैंड में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर छह महीने जेल और 5000 पौंड के जुर्माने का प्रावधान है. इसके अलावा ड्राइविंग पर 12 महीने की रोक लग सकती है.
मीडिया में स्काटलैंड यार्ड के प्रवक्ता के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक 45 और 49 साल के दो भारतीयों को विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों को सोमवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये दोनों हालांकि भारत के आधिकारिक 215 सदस्यीय दल का हिस्सा नहीं हैं जो खेल गांव में रुका है. बताया जा रहा है कि ये दोनों यहां के एक स्थानीय होटल में रुके थे.