रविवार से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेल के बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि उन्हें इस बात की गहरी पीड़ा है कि पूर्व खेल मंत्री मणिशंकर अय्यर जैसे लोगों ने इस समारोह के दौरान शहर से बाहर जाने का निर्णय लिया.
उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘मुझे पीड़ा हुई. मुझे बुरा लगा. कैसे खेल किसी को परेशान कर सकता है.’’ राष्ट्रमंडल खेल के आयोजन की खुलकर आलोचना करने करने वाले अय्यर ने कहा था कि वह खेल के दौरान नहीं रहेंगे. वह अपनी बात पर कायम रहते हुए पिछले सोमवार को लंदन चले गए.
गौरतलब है कि अय्यर ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि वह दिल्ली में भारी बारिश का स्वागत करते हैं, क्योंकि इससे खेल की तैयारियों पर असर पड़ेगा.