दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के शानदार आगाज के लिए अप्रवासी भारतीय उद्यमी लॉर्ड स्वराज पॉल ने भारत को मुबारकबाद दी और कहा कि आलोचक अब इस बात का एहसास करेंगे कि भारत अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता को पूरा करने में सक्षम है.
भव्य उद्घाटन समारोह को देखने के बाद लॉर्ड पॉल ने कहा, ‘भारत और भारत की जनता को मुबारकबाद, खासकर उनको जिन्होंने इसको पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की.’ विदेशी व्यापार के ब्रिटेन के राजदूत लार्ड पॉल ने कहा, ‘हम सभी और व्यक्तिगत रूप से मैं भारत और इसके लोगों पर बहुत गर्व महसूस करता हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में आलोचकों को एहसास होगा कि भारत अपने ढंग से काम करता है और उन्हें भारत को अपनी कसौटी पर नहीं तौलना चाहिए. भारत अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता को पूरा करने में सक्षम है . भारतीय मूल का होने में मैं गर्व महसूस करता हूं.’ उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित विशेष प्रशंसा की हकदार हैं.
पॉल ने कहा, ‘दीक्षित को विशेश तौर पर मुबारकबाद जिन्हें में हमेशा से एक प्रतिबद्ध व्यक्ति के तौर पर जानता रहा हूं. मैं सच्चे दल से यह महसूस करता हूं कि उन्होंने शानदार काम किया है.’