दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों को लेकर हो रही बयानबाजी करने वालों को लताड़ लगाते हुए कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि ये खेल भारत हैं, किसी व्यक्ति विशेष के नहीं.
पूर्व केन्द्रीय खेल मंत्री मणिशंकर अय्यर सहित अनेक लोग है इन खेलों के आयोजन का विरोध कर रहे है. इनका मानना है कि देश को इन खेलों की जरूरत नहीं है इन खेलों पर खर्च करना पैसे की बर्बादी है.
अय्यर ने यहां तक कह दिया कि अगर राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन सफल होगा तो उन्हें खुशी नहीं होगी इसके जवाब में पलटवार करते हुए भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष और इन खेलों की आयोजन समिति के चेयरमैन सुरेश कलमाड़ी ने अय्यर के इस बयान को राष्ट्रविरोधी करार दिया था.
संसद परिसर में शुक्ला ने कहा यह समय आपसी मतभेद भुलाकर इन खेलों को सफलतापूर्वक आयोजन कराने के लिये मेहनत करने का है. उन्होंने कहा, ‘‘ये खेल भारत के है किसी अय्यर या कलमाडी के नहीं. यह समय इन खेलों की आलोचना करने का नहीं है. किसी पर आरोप या प्रत्यारोप करने का समय नहीं है. इन खेलों में केवल 60 दिन शेष रह गये हैं और हम सबको मिल कर इन खेलों को सफल खेल बनाने के लिये मेहनत करनी चाहिये.’’