scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन भारत के लिए गौरव की बात: मनमोहन

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक शहर दिल्ली में 19वें राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन भारत के लिए गौरव की बात है.

Advertisement
X

Advertisement

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक शहर दिल्ली में 19वें राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन भारत के लिए गौरव की बात है.

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपने स्वागत भाषण के दौरान सिंह ने कहा, ‘भारत में आपका स्वागत है. इन खेलों में आपका स्वागत है. भारत की जनता इस ऐतिहासिक शहर दिल्ली में 19वें राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कर काफी उल्लासित हैं.’

उन्होंने कहा कि यह हमारे देशवासियों के लिए गौरव का क्षण है.  ‘मैं राष्ट्रमंडल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं.’ सभी एथलीटों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि आप भारत का आतिथ्य स्वीकार करें, खेलों का आनंद उठायें और भारत के अतुल्य दृश्यों और संगीत का आनंद उठायें.

सिंह ने कहा कि करोडों लोग खेल शुरू होते और इस खेल के उत्कृष्ट क्षण का जश्न देखना चाहते हैं.  इन खेलों में प्रतिस्पर्धा, मानवीय क्षमता और सबसे उपर साहस का नजारा होगा और इसके जरिए राष्ट्रमंडल की भावना तथा समानता और दोस्ती की बुनियाद मजबूत होगी.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने यह कहते हुए अपना भाषण समाप्त किया कि ये खेल एकता के बंधन को मजबूत करने में सफल साबित हों.

उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रमंडल खेलों की अनिवार्य भावना का अवसर है. मुझे आशा है कि ये खेल राष्ट्रों की जनता के बीच शांति और समानता का संदेश पहुंचायें. दोस्ती की भावना मजबूत करें और एक बडे परिवार के रूप में हमें एकजुट करें.

उन्होंने खिलाडियों और आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दीं. इस बार की विशेष बात यह रही कि खिलाड़ियों के लिये स्टेडियम में ही बैठने की व्यवस्था की गयी थी.

Advertisement
Advertisement