पूर्व खेल मंत्री और राज्यसभा सांसद मणिशंकर अय्यर ने कॉमनवेल्थ गेम्स को सरकारी पूंजी का दुरुपयोग बताया है. अय्यर ने कहा कि वो 2008 में खेलमंत्री थे और उन्होंने सरकार से दरख्वास्त की थी कि वो कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का दावा नहीं करे.
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जिस तरह हमें मेजबानी हासिल हुई, वो बिल्कुल घूस देकर कुछ हासिल करने जैसा है. मणि के मुताबिक कॉमनवेल्थ गेम्स पैसे की बर्बादी है और इसमें गरीबों को पास फटकने तक का मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स को दिल्ली में आयोजित नहीं किया जाना था और ये सिर्फ बड़े तमाशे से ज्यादा कुछ नहीं है.