अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के संबंध में सुरक्षा संबंधी आशंकाओं को कम करते हुए दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पूरी तरह सुरक्षित आयोजन का आश्वासन दिया और कहा कि इस तरह के मामलों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
पुलिस आयुक्त वाय.एस. डडवाल ने कहा कि बल पूरी तरह तैयार हैं और सभी जरूरी बंदोबस्त किये गये हैं ताकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हो. डडवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कोई भी चीज हमने ऐसी नहीं छोड़ी है, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया हो. सुरक्षा के मुद्दों पर कोई समझौता नहीं होगा. हम चाहते हैं कि खेल बिना किसी रुकावट के हों.’
अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा हाल ही में दिल्ली के लिए सुरक्षा संबंधी चेतावनियों के जारी करने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह इन चेतावनियों के महत्व पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. डडवाल ने कहा, ‘हम हमेशा सतर्क हैं और मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली सुरक्षित है.
प्रत्येक देश में इस तरह की चेतावनियों को जारी करने की अपनी वजहें हैं. हम सभी कदम उठा रहे हैं और राजधानी की सुरक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं.’ खेलों के लिए किये गये बंदोबस्त पर डडवाल ने कहा कि इन आयोजनों की सुरक्षा केवल स्टेडियमों और इनसे जुड़े स्थलों तक सीमित नहीं रहेगी. उन्होंने कहा, ‘इसका मतलब है कि खेल में भाग ले रहे लोगों के ठहरने के स्थानों की भी सुरक्षा की जरूरत है. इन स्थानों पर भी कड़ा सुरक्षा घेरा मुहैया कराया गया है.’
राष्ट्रमंडल के लिहाज से परीक्षण आयोजनों में खिलाड़ियों और अधिकारियों के आगमन प्रस्थान के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर किये गये बंदोबस्तों के बारे में डडवाल ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एथलीटों की सुरक्षा की भी विशेष व्यवस्था की गयी है और खिलाडियों के आनेजाने के स्थानों को सुरक्षित रखने पर भी ध्यान दिया गया है. इसमें मीडिया ब्रीफ्रिग को कवर कर रहे पत्रकार, दर्शकों का प्रबंधन और स्टेडियम एवं होटलों पर नियंत्रण भी शामिल है.