प्रिंस चार्ल्स अपनी पत्नी और डचेस ऑफ कॉर्नवेल कैमिला पार्कर बॉवेल्स के साथ राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिये शनिवार को यहां पहुंचे.
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रिंस चार्ल्स जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कल राष्ट्रमंडल खेलों का उद्घाटन करेंगे.
आयोजकों की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी ने यहां ब्रिटेन के शाही परिवार के दंपती की आगवानी की.’
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में नहीं आने का फैसला करते हुए प्रिंस चार्ल्स को उनका प्रतिनिधित्व करने को कहा है.
विज्ञप्ति कहती है कि प्रिंस राष्ट्रमंडल के सदस्यों देशों से आये एथलीटों के साथ वक्त बितायेंगे.