राष्ट्रमंडल खेलों के लिये रविवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में भारतीय एथलीटों के दल में टेनिस सितारा खिलाड़ी सानिया मिर्जा भाग नहीं लेंगी क्योंकि आज यह फैसला किया गया है कि सोमवार को होने वाले मिश्रित युगल मैच से पहले उन्हें आराम दिया जाना चाहिये.
सानिया और लिएंडर पेस को मिश्रित युगल में दूसरी वरीयता दी गयी है. ये दोनों खिलाड़ी सेंट लुसिया के निकिता रोहेमैन और अलबर्टन रिचिलेइयू के साथ पहला मैच खेलेंगे.
राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारत की टेनिस से जुड़ी तैयारियों के प्रमुख जयदीप मुखर्जी ने कहा, ‘यह सामूहिक फैसला है. वह :सानिया: तीन प्रतियोगिताओं में भाग ले रही हैं. खिलाड़ियों, कोच और चिकित्सकों के बीच चर्चा होने के बाद फैसला किया गया कि उन्हें आराम दिया जाना चाहिये.’
उन्होंने कहा कि आने वाला हफ्ता उनके लिये कड़ा रहने वाला है. लिहाजा, अगर वह पर्याप्त आराम लें तो बेहतर होगा.