राजधानी दिल्ली की सड़कों पर 20 सितंबर से राष्ट्रमंडल खेलों के लिये विशेष लेन शुरू हो जायेगी और इसका उल्लंघन करने वाले को 2000 रुपये का जुर्माना देना होगा और उसके वाहन को जब्त कर लिया जायेगा.
इस दिशा में उप राज्यपाल कार्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. खेलों के दौरान तीन से 14 अक्तूबर तक सड़क यातायात के बारे में चालकों को जानकारी देने के लिये बुधवार से तीन दिनों तक ट्रायल किया जायेगा.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली यातायात पुलिस ने राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़े वाहनों के आवागमन को ठीक ढंग से बनाये रखने के लिये पर्याप्त व्यवस्था की है. खेलों के लिये विशेष लेन 20 सितंबर से प्रभावी हो जायेगा.’
उन्होंने कहा, ‘सड़क का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सूचित किया जाता है कि इस संबंध में अधिसूचना प्रभावी हो गई है. इसका उल्लंघन करने वाले पर 2000 रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा और वाहन को भी जब्त कर लिया जायेगा.’ अधिकारी ने कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे खेल लेन से बचकर चलें.
यानी कुल मिलाकर दिल्ली की सड़कों से गुजरने वाले लोगों के लिए फिर से मुसीबत खड़ी होने जा रही है. लेकिन इस बार यह मुसीबत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जनित है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस आज से कॉमनवेल्थ के लिए लेन रिजर्व सड़कों पर रिहर्सल करेगी. यानी इन सड़कों से दूर रहने में ही भलाई है.
दोपहर 12 से दो बजे के बीच खेलगांव से रोड नंबर 56, रोड नंबर 8 (ए) होते हुए यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तक, लोधी रोड मदरसा से भीष्म पितामह मार्ग होते हुए अगस्त क्रांति से सिरीफोर्ट कॉम्पलेक्स तक और रिंग रोड टी प्लाइंट से राजघाट तक खास लेन पर ट्रैफिक का रिहर्सल होगा.