scorecardresearch
 

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स अपडेट: सोनिया चानू रजत, संध्‍या रानी ने कांस्‍य जीता

मेजबान भारत ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू खेल परिसर की महिला 48 किग्रा स्पर्धा में सानिया चानू के रजत और संध्या रानी देवी के कांस्य पदक की बदौलत राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदकों का खाता खोला.

Advertisement
X

मेजबान भारत ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू खेल परिसर की महिला 48 किग्रा स्पर्धा में सानिया चानू के रजत और संध्या रानी देवी के कांस्य पदक की बदौलत राष्ट्रमंडल खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदकों का खाता खोला.

Advertisement

चानू ने 167 किग्रा का भार उठाकर नाईजीरियाई भारोत्तोलक अगस्टिना नवोकोलो के बाद दूसरा स्थान हासिल किया जिन्होंने 175 किग्रा से स्वर्ण अपने नाम किया. इस नाईजीरियाई ने खेलों में नया रिकार्ड भी बनाया. संध्या रानी ने 165 किग्रा के वजन से कांस्य पदक जीता.

चानू और नवोकोलो ने स्नैच में 94 किग्रा से बराबर वजन उठाया लेकिन बाद में इस नाईजीरियाई भारोत्तोलक ने चानू को पछा़ते हुए क्लीन एवं जक वर्ग में आठ किग्रा ज्यादा वजन उठाया.

Advertisement
Advertisement