scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेल: पाक द्वारा तैराकी टीम नहीं भेजने से वसीम नाराज

पाकिस्तान तैराकी संघ ने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान की तैराकी टीम नहीं भेजने के फैसले पर आश्चर्य जताते हुए पाकिस्तान ओलम्पिक संघ से नाराजगी व्यक्त की है.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान तैराकी संघ ने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान की तैराकी टीम नहीं भेजने के फैसले पर आश्चर्य जताते हुए पाकिस्तान ओलम्पिक संघ से नाराजगी व्यक्त की है.

पाकिस्तान तैराकी संघ के मानद सचिव माजिद वसीम ने कहा, ‘‘पाकिस्तान ओलम्पिक संघ ने हमें राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर कर दिया और हमसे इस बारे में बात तक नहीं की गयी है.’’

वसीम ने कहा, ‘‘हमने दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के लिये अपनी सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली थी. हमें दो स्थान अलाट कर दिये गये थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं हैरान रह गया जब मुझे पता चला कि हमारी टीम दिल्ली में होने जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों और उसके बाद एशियाई खेलों में नहीं जा रही है. मुझे ऐसा लगा रहा है जैसे कि मुझे मार दिया गया हो.’’

अखबार के अनुसार पाकिस्तान ओलम्पिक संघ ने अक्‍टूबर में होने जा रहे दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में तैराकी टीम का भेजा जाना रद्द कर दिया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में देश के सर्वश्रेष्ठ तैराकों का चयन ट्रायल करने के लिये राष्ट्रीय तैराकी चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से चार सौ तैराकों ने भाग लिया उसके बाद राष्ट्रमंडल खेलों के लिये टीम का चयन किया गया था लेकिन हमारी सारी मेहनत बेकार चली गयी.

Advertisement

पाकिस्तान ओलम्पिक संघ :पीओए:का कहना है कि पिछले राष्ट्रमंडल खेलों के रिकार्ड को देखते हुए केवल उन टीमों को चुना गया है जो हमें सफलता दिला सके. पीओए के प्रवक्ता मुहम्मद अफजल ने कहा, ‘‘हमने केवल उन स्पर्धाओं का चयन किया है जिनमें हमें आसानी से सफलता मिल सकती है.‘‘

गौरतलब है कि तैराकी स्पर्धा में पाकिस्तान का कोई तैराक आज तक ओलम्पिक, एशियाई, राष्ट्रमंडल और सैफ खेलों में पदक नहीं जीता है.

Advertisement
Advertisement