scorecardresearch
 

कॉमनवेल्थ जीओएम को नहीं भाया थीम सांग

मशहूर संगीतकार ए. आर. रहमान ने कॉमनवेल्थ के लिए करोड़ो लेकर तैयार किया है थीम सांग. लेकिन वो थीम सांग अब सवालों के घेरे में है.

Advertisement
X

Advertisement

मशहूर संगीतकार ए. आर. रहमान ने कॉमनवेल्थ के लिए करोड़ो लेकर तैयार किया है थीम सांग. लेकिन वो थीम सांग अब सवालों के घेरे में है. विपक्ष ही नहीं बल्कि गेम्स के लिए बनी जीओएम भी थीम सांग पर खुश नहीं दिखाई दे रही है.

ए. आर. रहमान का ये गीत कॉमनवेल्थ का थीम सांग है. यानी ये गीत खेलों की जान होगा. गेम्स के दौरान देशी-विदेशी हर शख्स की जुबान पर होगा ये गीत. लेकिन खबर है कि गेम्स के लिए बने मंत्रियों के समूह यानी जीओएम को ये गाना पसंद नहीं आ रहा है. जब मंत्रियों के समूह ने इस गाने को सुना था, तो कई सदस्यों ने गीत पर कड़ी आपत्ति भी दर्ज की थी.

कॉमनवेल्थ के इस थीम सांग से जीओएम ही नहीं बल्कि विपक्ष भी संतुष्ट नहीं है. सबका मानना है कि इस गाने में उतनी जान ही नहीं है, जैसी रहमान से उम्मीद होती है.

Advertisement

इस गाने के लिए ए. आर. रहमान को 5 करोड़ रुपए दिए गए थे. और गेम्स समिति का दावा था कि थीम सांग शकीरा के वाका-वाका से कम नहीं होगा. सवाल ये है कि जीओएम और विपक्ष को ही जब थीम सांग नहीं भा रहा है तो ये पब्लिक को कितना पसंद आएगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.

Advertisement
Advertisement