scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल आयोजन समिति का आरोपों से इनकार

राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति ने पिछले साल लंदन में क्वीन्स बेटन रिले के लांच के मौके पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से इंकार किया.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति ने पिछले साल लंदन में क्वीन्स बेटन रिले के लांच के मौके पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से इंकार किया.

आयोजन समिति के प्रवक्ता ललित भनोट ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति कहना चाहती है कि सभी भुगतान करने में हमने उचित प्रकिया अपनाई है, विदेशी मुद्रा में भुगतान के लिए कार्यकारी बोर्ड और भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति ली गई. सभी भुगतान इसी के बाद किये गये.’’

आयोजन समिति ने कहा कि उसे 29 अक्‍टूबर को बेटन रिले के लांच समारोह में कथित अनियमितताओं से संबंधित कोई संवाद नहीं मिला है. उन्होंने कहा, ‘‘हम बताना चाहते हैं कि इस मामले में हमें कोई आधिकारिक संवाद नहीं मिला है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘आयोजन समिति के ईमेल के जवाब में लंदन में भारतीय उच्चायोग ने आधिकारिक कार मुहैया कराने वाले के रूप में एएम कार एंड वैन लिमिटेड की सिफारिश की. भुगतान उच्चायोग की दर के मुताबिक किया गया.’’

Advertisement
Advertisement