scorecardresearch
 

कॉमनवेल्‍थ आयोजन समिति ने दरबारी की सेवाएं समाप्त की

खेल मंत्रालय के लगातार आग्रह पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति ने अपने विवादास्पद संयुक्त महानिदेशक टीएस दरबारी की सेवाएं समाप्त कर दीं, जिन पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा है.

Advertisement
X

खेल मंत्रालय के लगातार आग्रह पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति ने अपने विवादास्पद संयुक्त महानिदेशक टीएस दरबारी की सेवाएं समाप्त कर दीं, जिन पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा है.

Advertisement

लंदन में क्वींस बेटन रिले के लांच के दौरान भ्रष्टचार के आरोपों में नाम आने के बाद दरबारी को जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया था. आयोजन समिति ने अब दरबारी को अतिरिक्त महानिदेशक वीके सक्सेना को प्रभार सौंपने को कहा है.

एक सूत्र ने कहा, ‘‘प्रवर्तन निदेशालय में मामलों के कारण मंत्रालय ने कई बार आयोजन समिति को उनको हटाने के लिए लिखा और अंतिम पत्र छह अगस्त को लिखा गया. मंत्रालय इस बात से खुश नहीं था कि उसे सिर्फ निलंबित किया गया.’’ आयोजन समिति ने अंतत: निर्देशों का पालन करते हुए दरबारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया.

सूत्र ने कहा, ‘‘आयोजन समिति के आदेश के मुताबिक संयुक्त महानिदेशक (पीएसयू, प्रायोजन और मार्केटिंग) दरबारी के खिलाफ लंदन में क्वींन्स बेटन रिले के समय ब्रिटिश कंपनी को उसकी सेवाओं के लिए अनियमित राशि भुगतान करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष जांच लंबित होने के कारण उनकी सेवाओं को तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है.’’{mospagebreak}सू़त्र ने कहा, ‘‘वह सभी दस्तावेज, कागजात और सामान अतिरिक्त महानिदेशक (पीएसयू, प्रायोजन और मार्केटिंग) वीके सक्सेना को सौंपेंगे.’’ आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के मुताबिक लंदन में क्वीन्स बेटन रिले की तैयारियों की जिम्मेदार दरबारी पर थी. रिले के लांच के दौरान वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाये जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement