आज से कॉमनवेल्थ गेम्स के मुकाबले शुरु हो रहे हैं. यहां जीत के लिए जान लड़ाएंगे 71 देश के 7 हजार खिलाड़ी. पहले दिन 12 खेलों के मुकाबले होंगे जिसमें 8 स्वर्ण पदकों का फैसला होना है. स्वीमिंग में 5, वेटलिफ्टिंग में 2 और जिम्नास्टिक में 1 स्वर्ण पदक आज दांव पर हैं.
भारतीय सितारों का इम्तिहान भी आज से शुरु हो रहा है. सानिया मिर्जा और लिएंडर पेस की जोड़ी मिश्रित युगल टेनिस में अलबर्टन रिचेलू और निकिता रोहमन के खिलाफ मैदान में उतरेगी. रोहन बोपन्ना भी सिंगल्स में युगांडा के रॉबर्ट बाइंजा से भिड़ेंगे. जबकि बोपन्ना और संजीव की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी से टक्कर लेगी.
भारत की तरफ से तीरंदाजी में डोला बनर्जी, बॉमबयाला देवी और राहुल बनर्जी पदक के लिए निशाना लगाएंगे. महिला हॉकी में भारतीय टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ मोर्चा संभालेगी. तैराकी में 200 मीटर फ्री स्टाइल हिट्स में आरती बजरंग घोरपड़े और सुरभि मुकाबला करेंगी. पुरुषों के पचास मीटर बैक स्ट्रोक्स हिट्स में प्रवीण टोकस और बालकृष्ण बदरीनाथ पानी में उतरेंगे.
महिलाओं के 50 मीटर बटर फ्लाई हीट्स में चितरंजन शुभा और पूजा राघव अल्वा तरणताल में उतरेंगी. वेटलिफ्टिंग का मुकाबला भी आज होना है इसमें 48 किलो महिला वर्ग में सोनिया चानू और संध्या रानी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
उम्मीद है कि मणिपुर की वेटलिफ्टर सोनिया चानू 48 किलो वर्ग में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलायें.