scorecardresearch
 

शास्त्री-कोहली पर बरसे पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर खराब व्यवहार के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगने के बाद भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री और टेस्ट कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता को लेकर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
कप्तान विराट कोहली के साथ रवि शास्त्री
कप्तान विराट कोहली के साथ रवि शास्त्री

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पर खराब व्यवहार के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगने के बाद भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री और टेस्ट कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता को लेकर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

संजय मांजरेकर ने एक क्रिकेट कॉलम में लिखा, ‘मैं विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी को लेकर थोड़ा चिंतित हूं. प्लेयर्स ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद से ही अपने व्यवहार में नरमी लाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं और यहां तक कि श्रीलंका जैसी टीम के खिलाफ भी उलझ गए. मैं पूछता हूं कि क्या यह उन्हें गलत आचरण के रूप में नहीं दिख रहा है.’

मांजरेकर का मानना है कि यह आक्रामकता की गलत भावना है. उन्होंने कहा, ‘शायद यह उनकी आक्रामक क्रिकेट के नए ब्रांड का हिस्सा है. यदि ऐसा है तो फिर क्रिकेट की दृष्टि से इसका कोई मतलब नहीं बनता. आक्रामक क्रिकेट के उनके संस्करण के कारण भारत को एक महत्वपूर्ण टेस्ट मैच के लिए अपने स्ट्राइक गेंदबाज की सेवाओं से वंचित होना पड़ा है जो शानदार फार्म में है.’

Advertisement

भारत की तरफ से 37 टेस्ट और 74 वनडे खेलने वाले 50 वर्षीय मांजरेकर ने सवाल उठाया कि यदि मैच जीतने के लिए आक्रामकता जरूरी है तो फिर वे ऑस्ट्रेलिया में मैच क्यों नहीं जीत पाए. उन्होंने कहा, ‘लेकिन भारत कह सकता है कि हमने सीरीज जीती और विजयी टीम बनने के लिए आपको थोड़ा आक्रामकता की जरूरत पड़ती है. लेकिन इसके बाद सवाल उठता है कि ‘ऑस्ट्रेलिया में आक्रामकता के कारण आपको क्यों जीत नहीं मिली.’

Advertisement
Advertisement