scorecardresearch
 

ड्रग्स मामले में बॉक्‍सर विजेंदर की बढ़ी मुश्किलें

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स ने कहा है कि विजेंदर के खिलाफ कार्रवाई पर सोमवार को फैसला लिया जा सकता है. इस बीच बॉक्सिंग फेडरेशन ने भी अपनी बैठक बुलाई है.

Advertisement
X
विजेंदर सिंह
विजेंदर सिंह

ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतने वाले मुक्केबाज विजेंदर इस वक्त अपने करियर के सबसे अहम मुकाबले में खड़े हैं. ये ड्रग्स रिंग है, हां से उन्हें बुरा नतीजा भी मिल सकता है.

Advertisement

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स ने कहा है कि इस मामले पर अनुशासन समिति सोमवार तक आखिरी फैसला कर पाएगी कि विजेंदर के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है कि नहीं.

इस बीच बॉक्सिंग फेडरेशन ने भी अपनी बैठक बुलाई है.

हालांकि फेडरेशन ने कहा है कि पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी. वैसे विजेंदर के साथी राम सिंह को एनआईएस कैंप से निकालने का फैसला ले लिया गया है. राम सिंह को विजेंदर की सिफारिश पर ही कैंप में जगह मिली थी.

गौर करने वाली बात है कि बॉक्सर विजेंद्र सिंह के दोस्त राम सिंह ने आज तक से खास बातचीत में माना है कि बॉक्सर विजेंदर सिंह ड्रग्स लेते थे . खास बातचीत के दौरान साफ कहा कि बॉक्सर विजेंदर ने 2 से 3 बार ड्रग्स लिए थे.

Advertisement
Advertisement