भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को उम्मीद है कि उनकी बेहतरीन फार्म जारी रहेगी और उन्होंने भरोसा जताया कि वह विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों जैसे आगामी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करेंगी.
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड धारक दिनाज वारवातवाला द्वारा आयोजन प्रेस कांफ्रेंस में सायना ने कहा, ‘‘मैं अच्छी तैयारी कर रही हूं. मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है. मुझे अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है.’’ सायना ने हालांकि कहा कि जीवन में उतार चढाव आना स्वाभाविक है और वह बुरे दौर का सामना करने को भी तैयार हैं.
जून में लगातार तीन खिताब जीतकर सायना दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बनी और उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न के लिए चुना गया है. हैदराबाद की यह 20 वर्षीय खिलाड़ी 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की ब्रांड दूत में से एक है.