पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा है कि उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर देखा जाना चाहिये, न कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार के तौर पर. भारत सरकार द्वारा मियांदाद को वीजा दिये जाने के विरोध के मद्देनजर उन्हें अपनी दिल्ली यात्रा रद्द करनी पड़ी थी.
जावेद मियांदाद को रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच में दिल्ली में होने वाला तीसरा और आखिरी वनडे देखने आना था, लेकिन विवाद को तूल देने से बचने के लिये उन्होंने यात्रा रद्द कर दी.
उन्होंने कहा, 'मुझे एक क्रिकेटर के रूप में देखा जाना चाहिये. किसी का रिश्तेदार होना कोई मायने नहीं रखता. मुझे भारत का वीजा दिए जाने में क्या समस्या थी.' उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान में मसरूफ हूं और पाकिस्तान सीरीज जीत भी चुका है. उनके (दाऊद) के सारे रिश्तेदार भारत में हैं, लेकिन मुझे क्यों निशाना बनाया जा रहा है, समझ में नहीं आ रहा. शायद इसलिये क्योंकि मैं लोकप्रिय हूं.' मियांदाद ने हालांकि कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट जारी रहना चाहिये.
उन्होंने कहा कि मैंने क्रिकेट खेली है, पीसीबी के लिये काम किया और मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे ताल्लुकात रहें. दोनों देशों के बीच क्रिकेट होता रहे.