ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में 'मैन ऑफ द सीरीज' घोषित किए गए पाकिस्तानी बल्लेबाज यूनिस खान ने कहा कि पिछले महीने वनडे टीम में शामिल न किए जाने के बाद उन्होंने रिटायर होने के बारे में सोचा था.
यूनिस ने कहा, हां, रिटायर होने का ख्याल मेरे जेहन में आया था. वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम में शामिल नहीं किए जाने की वजह से मैं बेहद निराश और हताश था. उन्होंने जियो सुपर चैनल से बातचीत में कहा, पर मेरे परिवार और मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा कि तुम्हें हिम्मत नहीं हारनी है और देश के लिए कुछ करना है .
(इनपुट: भाषा)